हैदराबाद(प्रैसवार्ता) जी हां, यह सत्य है कि आंध्र प्रदेश के सरकारी तंत्र ने महात्मा गांधी के नाम पर एक राशन कार्ड जारी किया है, जिसमें बकायदा महात्मा गांधी की फोटो लगी हुई है। चौकाने वाली बात यह है कि उस राशनकार्ड में गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गौडसे का नाम उनके पिता के रूप में लिखा गया है। फर्जी राशन कार्डों का पता लगाने के लिए चिंतूर जिले में चलाये गए एक अभियान के दौरान इस कार्ड के सामने आने पर जिला प्रशासन हरकत में आया है और इसकी जांच के आदेश दिये। यह राशन कार्ड चिंतूर जिले के राम चन्द्र पुरम पंडल के चित्रागुढां ग्राम में जारी किया गया था, जिस पर महात्मा गांधी का चित्र लगा है और उनका नाम एम. के.गांधी थाटा (तेलगू भाषा में दादा), आयु 65 वर्ष, पिता का नाम गौडसे, पता 15-46541 गांधी स्ट्रीट, गांधी रोड लिखा है। यह पता उचित मूल्य की एक दुकान का है।
Wednesday, December 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment