आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Wednesday, November 11, 2009

प्रैस इन्फार्मर बनने के लिए

प्रैसवार्ता (रजि.) न्यूज एजेंसीज के ''प्रैस इन्फार्मर'' बनने के इच्छुक साधारण पेपर अपना बायोडॉटा, दो रंगीन चित्र, स्थाई निवासी प्रमाण व शैक्षणिक प्रमाण भेजकर प्रैस इन्फार्मर का रंगीन कम्प्यूटराईजड आई.कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। प्रैस इन्फार्मर को अपराध, भ्रष्टाचार, सामाजिक बुराईयों, कानून के शत्रुओं व सरकारी लुटेरों संबंधी तथ्य एकत्रित करके शासन/प्रशासन के अतिरिक्त प्रैसवार्ता तक भिजवाने होंगे,जिन्हें विभिन्न-विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशन उपरांत शासन-प्रशासन को अवगत कराया जायेगा। यदि आपका परिश्रम सराहनीय रहता है, तो आपको नियमानुसार परिश्रामिक भी दिया जायेगा। प्रैस इन्फार्मर बनने के इच्छुक अपने आवेदन पत्र के साथ-साथ निकटवर्ती पुलिस स्टेशन, क्षेत्र के सांसद/विधायक/सरपंच/पंच/जिला पार्षद/ब्लॉक सदस्य/नगर पार्षद का पूर्ण डाक पता,अपने क्षेत्र में पढ़े जाने वाले समाचार पत्रों की एक-एक प्रति,जिला मैजिस्ट्रेट/उपमंडल मैजिस्ट्रेट,पुलिस प्रमुख/उपपुलिस अधीक्षक और क्षेत्र के पांच गणमान्य व्यक्तियों के डाक पते अवश्य भिजवायें, ताकि उनकी नियुक्ति की सूचना उन्हें दी जा सके। अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए ग्रुप ऐडीटर श्री चन्द्र मोहन ग्रोवर से 094666-97097 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP