आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Wednesday, November 11, 2009

प्रैसवार्ता(रजि.) संबंधी जानकारी

वर्ष 1996 से हिन्दी तथा पंजाबी दैनिक समाचार पत्रों तथा वर्ष 2008 से हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों को प्रैस मैटर तथा समाचार सेवा दे रही न्यूज एजेंसीज प्रैसवार्ता एक पंजीकृत समिति की देख रेख में तीन दर्जन से ज्यादा समाचार पत्रों से जुड़ी हुई हैं तथा जनवरी 2010 से यह आंकड़ा 50 तक पहुंचने की संभावना है। प्रैसवार्ता से जुड़े रिपोर्टर, लेखक अपना न सिर्फ नि:शुल्क योगदान देते हैं,बल्कि संस्था की खर्च पूर्ति के लिए समय-समय पर विज्ञापन सहयोग भी देते हैं, जिन्हें प्रैसवार्ता के सहयोगी त्रै-साप्ताहिक ''सिटीकिंग'' में प्रकाशित किया जाता है। प्रैसवार्ता द्वारा नये वर्ष यानि मार्च 2010 से अनुबंधीय आधार पर ब्यूरो चीफ, स्टॉफ रिपोर्टर, राज्य संवाददाता (कम से कम परिश्रामिक पांच हजार रुपये प्रति मास), जिला संवाददाता, क्राईम रिपोर्टर, राजनीतिक संवाददाता (परिश्रामिक तीन हजार रुपये प्रति मास), सिटी रिपोर्टर, खेल संवाददाता, कृषि संवाददाता, सांस्कृतिक संवाददाता (परिश्रामिक दो हजार रुपये प्रतिमास) तथा विभिन्न-विभिन्न विषयों के विशेषकों को योग्यतानुसार परिश्रामिक दिया जायेगा। अनुबंधीय संवाददाता 31 मार्च 2010 तक अपना आवेदन साधारण पेपर पर करके इस संदर्भ में नियमावली प्राप्त कर सकते हैं। प्रैसवार्ता द्वारा चाणक्य फोंट से ई.मेल द्वारा मैटर भेजा जाता है-जबकि साधारण डाक से भी प्रैस मैटर भिजवाने की व्यवस्था है। प्रैसवार्ता समाचार सेवा व अन्य प्रैस मैटर चाणक्य फोंट, रोमन हिन्दी तथा कुरीति फोंट में भिजवाये गये मैटर को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करती है। प्रैसवार्ता से जुडऩे से इच्छुक अपने आवेदन के साथ दो रंगीन चित्र, स्थाई निवासी प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाण, निकटवर्ती पुलिस स्टेशन, उपमंडल मैजिस्ट्रेट/उप पुलिस अधीक्षक,जिला मैजिस्ट्रेट/जिला पुलिस प्रमुख/क्षेत्र के सांसद/विधायक/नगर पार्षद/पंच/सरपंच, क्षेत्र के पांच गणमान्य व्यक्तियों के डाक पते तथा क्षेत्र में पढ़े जाने वाले दैनिक समाचार पत्रों की एक-एक प्रति भिजवाने की व्यवस्था करें। कृप्या आवेदन पत्र के साथ अपना ब्लड ग्रुप, नोमनी का नाम व संपर्क नंबर अपना मोबाईल/फैक्स/ई-मेल एडरैस, किस पद पर काम करना चाहते है, निशुल्क योगदान या फिर अनुबंधीश् आधार पर कार्य करना चाहते है जरूर उल्लेख करें।
अपना आवेदन पोस्ट बाक्स न.44, मुख्य डाकघर, सिरसा-125055(हरियाणा) के पते पर भिजवाये या ई-मेल करें:- pressvart@gmail.com, cityking2008@gmail.com, info@citykingnews.com

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP