आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Thursday, October 15, 2009

पदम जैन ने किया आभार व्यक्त

सिरसा(प्रैसवार्ता) कार्यकर्ताओं की समर्पित भावना से ओतप्रोत कार्यशैली, मतदाताओं के अपार स्नेह एवं आशीर्वाद तथा जिला प्रशासन की सतर्कता, बधाई एवं साधुवाद के पात्र हैं। इनेलो प्रत्याशी पदम जैन ने सिरसा विधानसभा चुनावों की पूरी व्यवस्था को सुचारू एवं शांतिपूर्व बनाए रखने के लिए उपरोक्त तीन स्तम्भों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए यह वक्तव्य दिया है। श्री जैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव के दौरान अद्भुत क्षमता का परिचय दिया और जिस समर्पण भाव से उन्होंने अपने प्रत्याशी एवं पार्टी के लिए अथक मेहनत की है उसके वे कायल हैं और दिल से सभी के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने दायित्व एवं अधिकार को पूरी सक्रियता से निभाया तथा हर तरह की अफवाहों आदि से दूर रह कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका अदा करके समाज के नव निर्माण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को समृद्ध किया है। श्री जैन ने कहा कि जिला प्रशासन ने भी पूरी चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में हर आवश्यक कदम उठा कर अपनी जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन किया है। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के जोश को सद्भावना से व्यक्त होने का अवसर दिया और उन्हें नियंत्रित भी रखा जिसके लिए उनकी कर्मठता बधाई की पात्र है। श्री जैन ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार और छायाकार साथियों के सहयोग एवं चुनाव प्रक्रिया में योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया ने अपनी पूरी जिम्मेदारी से हर पक्ष को महत्व दे कर लोकतंत्र के माथे पर विजय तिलक करके लोगों की लोकतंत्र के प्रति आस्था को मजबूत किया है। श्री जैन ने पूरी श्रद्धा के साथ जनता को नमन करते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दीपावली का पर्व लोकतंत्र पर्व के साथ मनाया जा रहा है और जनता के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से आने वाले कार्यकाल में क्षेत्र में राम राज्य स्थापित करने के लिए कार्य करेंगे तथा प्रतिदिन विकास का नया दीप जला कर लोगों के सम्मान को नई रोशनी प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP