आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Wednesday, December 23, 2009

भ्रूण हत्या के खिलाफ अलख जगाने निकली निशा

कैथल(प्रैसवार्ता) यदि निशा जैसी हिम्मत और जज्बा प्रत्येक लड़की दिखाए तो समाज से कन्या भ्रूण हत्या को रोका ही नहीं जा सकता, बल्कि इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। कैथल के इंदिा गांधी महिला महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा वर्मा ने अपने दम पर अब तक 1500 लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ दिलवाकर उनसे हस्ताक्षर लिए हैं। भ्रूण हत्या पर आयोजित भाषण मुकाबलों में वह कई अवार्ड भी जीत चुकी है। अब उसका लक्ष्य वर्ष 2010 में दो हजार लोगों को अकेले ही इस पुनीत कार्य में आहुति डलवाने का है। निशा से जब कालेज में प्रथम वर्ष के दौरान कन्या भ्रण हत्या पर भाषण तैयार करने को कहा गया, जिसे उसने अपने जीवन में आत्मसात कर लिया है। उसे कन्या भ्रूण हत्या पर भाषण के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं। ''प्रैसवार्ता'' से बातचीत में निशा ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या के बारे में गहराई से जानने पर उसे इस जघन्य अपराध का एहसास हुआ। इसके बाद उसने जिले के साथ-साथ बाहर जाकर भी एक हस्ताक्षर अभियान चलाया और अकेले अपने दम पर उसने प्रथम वर्ष 1500 लोगों को जागरूक कर उनके हस्ताक्षर लिए हैं। निशा बताती है कि उसने अपने कालेज में ओयाजित मुकाबले में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद आरकेएसडी कालेज में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया। इसके बाद अंबाला में प्रदेशस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में इसी विषय में उसने प्रथम, करनाल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उसने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद इसी वर्ष सितंबर माह में शिमला में भाषण प्रतियोगिता के राष्ट्रीय मुकाबले में उसने प्रथम स्थान हासिल किया। कालेज की प्रबंधक समिति द्वारा भी उसे कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। निशा ने बताया कि उसका लक्ष्य अब इस बुराई की समाप्ति के लिए आजीवन संघर्ष करना है। नववर्ष 2010 में वह दो हजार लोगों को व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर उनके हस्ताक्षर लेंगी और लोगों को जागरूक करेंगी। एलआईसी में बतौर एजेंट कार्यत शंकर वर्मा की पुत्री निशा का कहना है कि उसके परिजन उसे लगातार इस बुराई से लडऩे की प्रेरणा दे रहे हैं और कालेज प्राचार्य डा. साधना ठुकराल उसका मार्गदर्शन कर रही हैं। प्रत्येक लड़की को चाहिए कि वह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाए।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP