आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Saturday, July 10, 2010

संस्कृति के प्रचार पर 16 करोड़ रुपये खर्च-खंडेलवाल

नैनीताल(प्रैसवार्ता) हरियाणा के अपर मुख्य सचिव डाक्टर के.के. खंडेलवाल ने कहा है कि उत्तराखंड व हरियाणा समृद्धशाली संस्कृति के वाहन हैं। हरियाणा में भी उत्तराखंड की तर्ज पर राम लीला, मीरा प्रसंग और राधा प्रसंग का वर्णन है। इस वर्ष दोनों प्रांतों की संस्कृति के प्रचार-प्रसार और एक रुपता के प्रदर्शन के लिए दोनों प्रांतों की ओर से कलाकारों के दलों को इधर-उधर भेजा जायेगा तथा संस्कृति के संरक्षण के लिए भी मिलकर प्रयास किये जायेंगे। डा. खंडेलवाल के अनुसार हरियाणा में संस्कृति के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उत्तर क्षेत्र संस्कृतिक केन्द्र से संबंध राज्य राज्यों की अपेक्षा हरियाणा में संस्कृति के संरक्षण और प्रसार पर 16 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जो अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा है। हरियाणा ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां का इनसाईक्लो पीडिया बनाया गया है, जिससे प्रभावित होकर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष और पंजाब के राज्यपाल ने अन्य राज्यों को भी इन्साईक्लोपीडिया तैयार करने को कहा है। डा. खंडेलवाल कहते हैं, कि इस वर्ष हरियाणा संस्कृति विकास के अन्तर्गत गुरू-शिष्य परम्परा को सार्थक करने समेत पांरपरिक गीत संगीत, नृत्य एवं वाद्य यंत्रों के संरक्षण की पहल करेगा, जिसका डाक्यूमेटेंशन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

1 comment:

  1. मुझे क्लोरोफॉर्म चाहिए आप मुझे काॅल करो 9024943991

    ReplyDelete

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP