आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Tuesday, March 9, 2010

कठिन हो गया-दसवीं पास करना

जयपुर(प्रैसवार्ता) राजस्थान राज्य के जिला अलवर के 76 वर्षीय श्योराम उर्फ पप्पू का दसवीं परीक्षा पास करना एक मुसीबत बना हुआ है। श्योराम 41वीं बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं-जबकि ढलती उम्र में भले ही आंखें और शरीर साथ नहीं दे रहा, मगर बुलन्द हौंसला लिए श्योराम ''लगे रहो, मुन्ना भाई" की तर्ज पर दसवीं पास कर ली जाये। अलवर जनपद के बहरोड उपखंड के ग्राम खोहरी निवासी श्योराम की शादी की बात, जब जवानी के दिनों में चली थी तब ग्राम वालों ने कह दिया कि वह दसवीं पास नहीं और इससे शादी करेगा कौन? भले ही शादी के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य नहीं था, मगर गांव वालों के ताहने से श्योराम ने जिद पकड़ ली थी, कि दसवीं पास करके ही शादी करवायेगा। अन्यथा कुंवारे ही संसार से विदा ले लेंगे। श्योराम ने ''प्रैसवार्ता" को बताया कि दसवीं पास करके ही शादी करूंगा और मरते दम तक दसवीं पास करने का प्रयत्न करता रहूंगा। ग्राम खोहरी में उन बच्चों के साथ बैठकर श्योराम परीक्षा देता है, जिनकी कई पीढिय़ां श्योराम के साथ परीक्षा दे चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP