आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Tuesday, March 9, 2010

एचसीएस परीक्षाओं में धांधली का खुलासा

चंडीगढ़(प्रैसवार्ता) हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी)द्वारा ली गई एचसीएस परीक्षाओं में बड़े स्तर पर गड़बडिय़ों का खुलासा हुआ है। यह खुलासा मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम की रिपोर्ट में किया गया। यही नहीं हरियाणा सरकार ने भी कोर्ट में हलफनामा देकर यह स्वीकारा है कि यह धांधली हुई है। हिसार रेंज के स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एसपी डा. एम रवि किरण ने 2001 में की गई इन भर्तियों में अनियमितताओं की यह स्टेटस रिपोर्ट हलफनामे के रूप में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी ने पूछताछ के लिए एचसीएस के 13 उम्मीदवारों को चुना है, जिन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी कर दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि उम्मीदवारों की उत्तर-पुस्तिकाओं की एसआईटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के ज्वाइंट रजिस्ट्रार जनरल की मौजूदगी में 8 से 11 सितंबर 2009 तक जांच की। इसमें 35 उम्मीदवारों की 54 उत्तर पुस्तिकाओं में अनियमितताएं पाई गईं। रिपोर्ट में कहा कि इसके अलावा एचपीएससी के कब्जे से 101 उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर उनकी भी जांच की गई तो 198 उत्तर पुस्तिकाओं में गंभीर गड़बडिय़ां मिलीं। इन उत्तर पुस्तिकाओं में ओवर राइटिंग, कटिंग, नंबरों में कटिंग, नंबर बढ़ाए व घटाए जाने के साथ विभिन्न स्याही व पेन का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, पहले पन्ने खाली रखे गए, जिनमें बाद में उत्तर भरे गए। रिपोर्ट में बताया गया कि इंटरव्यू पर बुलाए गए 195 उम्मीदवारों की जांच की गई। इसमें पता चला कि 60 उम्मीदवारों को इंटरव्यू में 75 से 92 प्रतिशत अंक दिए गए, जबकि उन्हें 41.7 से 71.47 प्रतिशत अंक मिले थे।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP