आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Saturday, January 9, 2010

कुछ सुना आपने

सभी समाचार अच्छे नहीं होते-जबकि सत्य समाचार तो बिल्कुल ही अच्छे नहीं होते, क्योंकि इनसे हंगामा हो जाता है।
कलम के सिपाही स्याही का ऐसा प्रयोग करें, कि मात्र चंद बूंदे ही लाखों लोगों के मुंह में जुबान डालने का काम करें।
किसी भी देश या क्षेत्र के लिए वह समय सबसे दुर्भाग्य पूर्ण होता है-जब प्रैस भी सत्ता के गठजोड़ का एक हिस्सा बन जाता है।
क्षेत्रीय प्रैस की भूमिका कहीं ज्यादा होती है, क्योंकि इसी से तय होती है-राष्ट्रीय प्रैस की दिशा।
क्षेत्रीय प्रैस हो या राष्ट्रीय, उसका केवल इतना ही काम नहीं, कि वह राजनेताओं का ही गुणगान करते रहे, बल्कि प्रैस की असली जिम्मेवारी तो वह दर्पण बनना है-जो जनता के साथ किए गए वायदों को उजागर करें।
-प्रैसवार्ता न्यूज सर्विस

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP