भोपाल(प्रैसवार्ता) प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। इसका खुलासा जिला छिंदवाड़ा के इन्दौर, ग्वालियर, खंडवा में पाए गए केस ने कर दिए हैं, हालांकि चिकित्सक इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं, किन्तु वे स्वाइन फ्लू से इंकार भी नहीं कर रहे हैं। चिकित्सकों का यह भी मानना है कि ठंड जितनी बढ़ेगी खताश उतना ही बढ़ेगा। बेहतर होगा कि इसके बचाव के उपाय किए जाएं स्वाइन फ्लू का भय इन दिनों प्रदेश में इस तरह व्याप्त हो रहा है कि लोग इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रयोग करते देखे जा रहे हैं, जबकि चिकित्सा जगत में इससे बचाव के क्या प्रयास किए जा रहे हैं यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
Saturday, January 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment