सिरसा(प्रैसवार्ता)शहर में निरंतर बढ़ रहे मल्टी साऊंड हार्न वाले वाहन एक मुसीबत बन रहे हैं, क्योंकि इन हार्न में बच्चों के बिलखने, हाथी की चिंगाड़, जंगली सूअर जेसी कर्कस आवाज, फायर बिग्रेड तथा पुलिस सायरन जैसी आवाज राह चलते किसी को भी भयभीत करने में न सिर्फ सक्षम है, बल्कि कई बार तो जनसाधारण का हार्न बौखलाहट महंगा पड़ जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बांसल ऐडवोकेट का कहना है कि तेज हार्न बजाकर आमजन को आशंकित करना सामान्य अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर पुलिस मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश कर सकती है। न्यायालय द्वारा ऐसे अपराध में आर्थिक दंड का प्रावधान है। चिकित्सकों का यह मानना है कि तेज आवाज वाले हार्न से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और डरावनी तथा तेज आवाजें बच्चों को बहरा व चिड़चिड़ा बना देती हैं। चिकित्सकों के अनुसार इस तरह की सीधी आवाजें का असर कानों के पर्दे व दिमाग पर पड़ता है, जिस कारण बच्चों में बहरापन बढऩे के साथ-साथ मनोरोगों के भी बढऩे से इंकार नहीं किया जा सकता।
Friday, November 20, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment