आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Friday, November 20, 2009

डॉ. रामनिवास 'मानव' को मिले अनेक विशिष्ट सम्मान

हिसार (प्रैसवार्ता) वरिष्ठ कवि-लेखक डॉ. रामनिवास 'मानव' को विशिष्ट साहित्य सेवा के दृष्टिगत, अनेक प्रतिष्ठित सम्मान हाल ही में प्राप्त हुए हैं। भीलवाड़ा (राज.) में आयोजित 12वें राष्ट्रीय बाल साहित्य समरोह में उन्हें बाल-वादिता सृजन सम्मान से विभूषित किया गया। अजमेर-मंडल के पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी.सिंह, द्बश्चह्य ने उन्हें शॉल, स्मृति-चिन्ह तथा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। महामति प्रणनाथ शोध संस्थान, दिल्ली द्वारा भी डॉ. 'मानव' को सम्मानित किया गया है। सुप्रसिद्ध भागवतकार स्वामी सदानंद जी महाराज ने, भिवानी (हरि.) में आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में, उन्हें शाल सम्मान-पत्र, स्मृति-चिन्ह, नकद राशि तथा विपुल मात्रा में प्रणामी साहित्य भेंट कर इस सम्मान से अलंकृत किया। इसके अतिरिक्त 'जगदीप-ज्योति' पत्रिका की रजत जयंति के उपलक्ष में अलवर (राज.) आयोजित एक भव्य राष्ट्र-स्तरीय सम्मेलन में भी, डॉ. 'मानव' को सेठ मक्खन लाल पोद्दार स्मृति-सम्मान, से सम्मानित किया गया। जैन मुनि आचार्य दिव्यनंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यातिथि तथा 'बच्चों का देश' पत्रिका की संपादक श्रीमती कल्पना जैन और 'जगदीप ज्योति' के संपादक श्री सुमिति कुमार जैन ने सम्मान के अंर्तगत शॉल, सम्मान-पत्र, स्मृति चिन्ह तथा नकद राशि डॉ. 'मानव' को भेंट की। उल्लेखनीय है, कि इससे पूर्व डॉ. 'मानव' उड़ीसा में भी तिहरा सम्मान प्राप्त हुआ। राउरकेला में आयोजित एक विशाल समारोह में उनके डडिय़ा भाषा में अनूदित काव्य संग्रह 'शब्द रॉ शर-सज्या' का विमोचन तथा उस पर विचार गोष्टी का आयोजन किया ही गया। उन्हें प्रतिष्ठित 'उत्कल मेल सम्मान' तथा 'क्षणिका प्रकाशन सम्मान' भी प्रदान किए गए। राउरकेला के डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र कुमार पटनायक, प्रख्यात पत्रकार श्री पीतवास मिश्र तथा सोविख्यात साहित्यकार डॉ. अर्जुन शतपथी ने उन्हें ये सम्मान प्रदान किए। इस अवसर पर श्री सुशील दाहिमा 'अभय' के संयोजन में आयोजित बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता का गौरव भी डॉ. मानव को प्राप्त हुआ। उत्तर भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्र दैनिक ट्रिब्यून में भी दोहा सम्राट के रूप में विख्यात डॉ. 'मानव' के दोहो को निरंतर अपने सम्पादकीय में स्थान देकर उन्हें अनूठा सम्मान प्रदान किया है।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP