मानसा(प्रैसवार्ता) भारत सरकार द्वारा बनाए गए नोटरी पब्लिक सावधान हो जायें, अन्यथा उनका लाईसैंस रद्द हो सकता है। केन्द्र सरकार के विधी मंत्रालय को निरंतर शिकायतें मिल रही थी, कि अधिकतर स्टाम्प सामान्य कागजों को बिना नोटरी टिकट लगाए तसदीक करके सरकार राजस्व क्षति पहुंचाने के साथ-साथ किधी मंत्रालय के निर्देशों की अवेहलना कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी करते हुए कहा है, कि बिना नोटरी टिकट लगे स्टाम्प पेपरों या सामान्य पत्रों को नोटरी तसदीक उपरांत सही माना जाए, बल्कि ऐसे बयान इत्यादि तस्दीक न करने वाले नोटरी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। विधी मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि प्रशासनिक अधिकारि को अधिकृत किया जाए कि वह नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित कागजात का विवरण अपने रजिस्ट्रार में दर्ज नहीं करता और कागजात सत्यापित करवाने वाले को वसूल राशि की रसीद नहीं देता तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे, बल्कि लाईसैंस रद्द करने की सिफारिश भारत सरकार से की जाए।
Monday, November 16, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment