मकानों के बाहर खाली मकान के बोर्ड तो अक्सर देखें होंगे, परन्तु किसी दरवाजे पर पत्नी की जरूरत का बोर्ड नहीं देखा होगा। यह सत्य है कि अमेरिका के स्टीव हारविटज ने एक बढिय़ा पत्नी की तलाश में यही ढग़ अपनाया। अपने इस नये ढ़ंग से उसे पत्नी बनने के प्रत्याशी तो बहुत मिली, मगर उसे उनमें से कोई जीवन साथी बनने योग्य नहीं दिखाई दी। 53 वर्ष के स्टीव को उसके द्वार पर लगे इश्तिहार उपरांत लगभग 60 महिलाएं शादी के लिए आई-परन्तु स्टीव को उनमें से कोई पसंद नहीं आई। यह अलग बात है कि उसे अपने एक करीबी के माध्यम से मनपसंद पत्नी मिल गई-जिसे स्टीव ने विवाह के लिए तैयार किया। दूसरी तरफ उस औरत का कहना था, कि वह स्टीव को देखते ही उस पर मोहित हो गई थी। स्टीव के अनुसार घर के बाहर इश्तिहार चिपका कर पत्नी की तलाश करना, उसे अजीब लगता था- पर उसके पास इसके अतिरिक्त कोई चारा नहीं था। स्टीव ने अब वह बोर्ड उतार दिया है। (प्रैसवार्ता)
Tuesday, November 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment