बठिण्डा (प्रैसवार्ता) पंजाबी के प्रसिद्ध विद्वान, पंजाबी आलोचक डा. टी.आर. विनोद रोग के कारण दिल्ली में उपचार करवा रहे हैं-वहां उनका मेजर आप्रेशन हुआ है। प्रिसिंपल जगदीश सिंह घई महासचिव पब्लिक लाईब्रेरी एवं कार्यकारिणी सदस्य केन्द्रीय पंजाबी लेखक सभा और डॉ. सतनाम सिंह संयोजक पंजाबी विकास मंच ने पंजाब सरकार से मांग की है कि पंजाबी भाषा विकास के इस मास में ऐसे महान लेखकों की आर्थिक मदद की जानी चाहिये। एक संयुक्त ब्यान में कहा गया है कि डा. टी.आर. विनोद काफी व्योवृद्ध होने के अतिरिक्त आर्थिक रूप से परेशान है-जिन्हें आर्थिक मदद की भारी जरूरत है।
Friday, November 20, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment