नींबू का प्रयोग हर मौसम में हर दष्श्टि से उपयोगी है नींबू के प्रयोग और लाभ हम नीचे दे रहे हैं मुहांसे:- एक तोला मलाई में चैथाई नींबू डालकर मले रंग साफ करेगा, मुंहासों की कील मुलायम करके निकाल देगा। उल्टी:- गुनगुने पानी में आधा नींबू एक छोटी इलायची डालकर तीन-तीन घंटे में पिलाने से लाभ होगा। टायफाईड:- तेज ज्वर के कारण पेट में दवा पानी कुछ न रूक रहा हो ऐसी स्थिति में भी चाय के पानी में दूध के स्थान पर नींबू डालकर पिलाने से लाभ होगा। गैस पेटदर्द:- गैस बन रही हो तो हल्के गुनगुने पानी में एक नींबू निचोड़ कर फिर खाने का सोडा चैथाई चम्मच डालकर एकदम पी जायें, लाभ होगा। साधारण पेटदर्द में जरा सी अजवायन और काला नमक ताजे पानी में डालकर नींबू निचोड़ कर पानी पीने से लाभ होगा। मोटापा:- मोटे आदमी सुबह को निराहार मुंह ताजे पानी में एक चम्मच षहद के साथ एक नींबू निचोड़ कर पानी का सेवन करें तो लाभ होगा। कब्ज:- रोज सुबह उठ कर पहले ताने पानी में एक या आधा नींबू डालकर पीने से पेट साफ हो जायेगा। सिर की रूसी:- बालों में कपास रूसी हो जाने पर नारियल के तेल में नींबू डालकर बालों की जड़ों में लगाए, लाभ होगा। सौंदर्य के लिए:- थोड़ी सी ग्लिसरीन में एक नींबू और थोडा गुलाबजल मिलाकर रख लें। रोज रात को सोते समय मुंह धोकर थोडा सा लोषन हाथ पर लेकर मुंह पर अच्छी तरह मल ले रंग में निखार आयेगा एवम् सौंदर्यवर्धन में लाभकारी होगा। तिल्ली:- एक नींबू प्रतिदिन नमक से खायें, लाभ होगा। मुंह की बदबू:- गुनगुने पानी में नींबू निचोडकर कुल्ला करने से बदबू खत्म हो जायेगी। दांत मजबूत होंगे। खूनी बवासीर:- नींबू को बीच से काटकर उस पर कत्था पीसकर अच्छी तरह लगा दें। सुबह उठकर दोनों टुकड़े चूस लें। लाभ होगा। -प्रैसवार्ता
Thursday, November 26, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment