आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Wednesday, November 18, 2009

त्वचा से संबंधित कुछ नुस्खे

सांवली सलोनी त्वचा की युवतियों को सदैव हल्का मेकअप करना चाहिए, हल्का मेकअप जहां सौन्दर्य में चार चांद लगाता है वहीं गहरा मेकअप आपके व्यक्तित्व को अनाकर्षण बनाता है।
फाउन्डेशन और फेस पाउडर सदैव त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ ही लगायें।
गहरे रंग या हल्के रंग की लिपिस्टक के विपरीत नैचुरल रंग या हल्के रंग की लिपिस्टक का प्रयोग करें।
आइब्रो को शेप का विशेष ध्यान रखें, समय पर थ्रेडिंग द्वारा आईब्रो को सुंदर आकार देती रहें।
आंखों में काजल आईलाइनर का प्रयोग करके उन्हें सुंदर बनायें।
सांवली सलोनी रंग की युवतियों को वस्त्रों का चुनाव करते समय विशेष सावधानी रखीन चाहिए, भड़कीले वस्त्रों के विपरीत सादा हल्के रंगों के वस्त्रों का चुनाव करना चाहिए।
पानी का अधिक सेवन भी त्वचा में आकर्षक निखार लाता है।
नियमित रूप से किया गया व्यायाम जहां सांवली सलोनी त्वचा को आकर्षक बनाता है, वहीं शरीर में स्फूर्ति का संचार भी करता है।
पौष्टिक भोजन का सेवन भी त्वचा में आश्चर्यजनक निखार लाता है।
सांवली सलोनी त्वचा को गोरा करने के लिए 15 दिनों के अंतराल में एक बार ब्लीच करना भी उपयोगी रहता है।
माह में एक बार फेशियल करना भी बहुत हद तक सांवली सलोनी त्वचा की समस्या का समाधान करता है।
सांवली सलोनी त्वचा पर केले या पपीते का गूदा मलने से त्वचा जहां नरम और मुलायम बनती हैं वहीं त्वचा की रंगत में भी आश्चर्यजनक निखार आता है।
अंडे की सफेदी में चंद बूंदे नींबू के रस की मिलाकर उसको पैक की भांति चेहरे पर सूखने तक लगायें, इसके प्रयोग से त्वचा के रंग में निखार आता है।
दही से त्वचा की मसाज करना भी सांवली सलोनी त्वचा में निखार लाता है।
गहरे रंग या हल्के रंग की लिपिस्टक के विपरीत नैचुरल रंग या हल्के रंग की लिपिस्टक का प्रयोग करें।
सूर्य की पराबैगनी किरणें त्वचा के लिए अत्यंत हानिकारक होती है जो त्वचा को सलौनी करती है इसलिए धूप में निकलते समय छाते या स्कार्फ का प्रयोग करना अधिक उपयोगी सिद्ध होता है। -अमित जैन (प्रैसवार्ता)

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP