आवश्यक नोट:-प्रैसवार्ता का प्रैस मैटर छापते समय लेखक तथा एजेंसी के नाम के अक्तिरिक्त संबंधित समाचार पत्र की एक प्रति निशुल्क बजरिया डाक भिजवानी अनिवार्य है

Tuesday, June 1, 2010

हरियाणा के अफसरों की होगी बल्ले-बल्ले

चंडीगढ़(प्रैसवार्ता) हरियाणा के अफसरों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है। उनके वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। डीएसपी, आबकारी एवं कराधान अफसर, वेटरनिटी डाक्टरों समेत 11 श्रेणी के अफसरों का वेतन बढ़ाने को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से सोमवार को मंजूरी मिल चुकी है। इस संबंध में अब कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है। इन अफसरों का वेतन करीब एक साल पहले घटा दिया था। हरियाणा सरकार ने जब छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद एक जनवरी 2006 से नए वेतनमान लागू किए थे, तो कुछ के वेतन में विसंगतियां आ गई थीं। उन्हें दूर करने के चक्कर में सरकार ने 18 अगस्त 2009 को वेतनमान ही घटा दिए। इससे अफसरों में जबरदस्त नाराजगरी फैली। इन अफसरों ने सरकार के पास अपनी शिकायतें भेजीं। अब मुख्यमंत्री ने इन्हें मंजूर कर लिया है और 11 श्रेणी के अफसरों का वेतन बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। डीएसपी, आबकारी एवं कराधान अफसर, डेंटल सर्जन, एचसीएमएस डाक्टर, हरियाणा वेटरनिटी सर्जन, हरियाणा के तीनों इंजीनियरिंग विभागों सिंचाई, लोक निर्माण विभाग और जनस्वास्थ्य के अलावा पंचायती राज और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर/सब डिवीजनल इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, जिला कमांडेंट होम गार्ड, राजस्व और पुनर्वास विभाग के तहसीलदार और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक का वेतनमान अब 14800 रुपये जमा+5400 ग्रेड पे होगा। पहले इसे घटाकर 12090 कर दिया था। इसके अलावा असिस्टेंट एडवोकेट जनरल का वेतनमान अब 25000 रुपये+8000 ग्रेड पे होगा। पहले यह वेतनमान 18600+8000 ग्रेड पे था।

No comments:

Post a Comment

YOU ARE VISITOR NO.

blog counters

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP